UP Crime News | Photo Credit: IBC24 Customize
गाजियाबाद: UP Crime News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ गैंग रेप का झूठा आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि महिला ने सीए और उसके दो दोस्तों को इस केस में फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने अब इस महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
UP Crime News दरअसल, महिला ने 5 मई को थाना मधुबन बापूधाम में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी महिला का आरोप था कि विनीत गर्ग नामक व्यक्ति ने उसे कोर्ट में मिलकर उसके निजी वीडियो और फोटो की बात की। शाम को पहलवान ढाबे पर मिलने को कहा और विनीत और उसके दो साथियों ने महिला को जबरदस्ती कार में बैठाया और सूनसान जगह पर लेजाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू की। पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म या चोट को निशान नहीं मिले। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से भी सामने आया कि घटना के समय युवती और आरोपी अलग-अलग स्थानों पर थे जिसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया कि युवती कुख्यात गैंगस्टर संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति सूरी की गैंग की सक्रिय सदस्य है। उस पर पहले से डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। झूठे साक्ष्य तैयार करने के आरोप में पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।