UP Latest Crime News: चोरी करने घुसा था शातिर चोर.. AC चालू करते ही आ गई नींद.. पुलिस जगाकर ले गई थाने..
डीसीपी नॉर्थ जोन आर विजय शंकर का कहना है कि चोर चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था। मगर ठंडी हवा मिलते ही सो गया। इतना ही नहीं वह पूरी तरह से नशे में भी था।
The thief who came to steal fell asleep UP Crime latest News
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है। जहां एक चोर घर में चोरी करने के इरादे से गया, मगर हुआ कुछ ऐसा कि सब सोच में पड़ गए।
दरअसल बाहर की तेज धूप से परेशान चोर जब घर के अंदर प्रवेश किया तो कमरे में मौजूद एसी को देखकर वह हवा खाने की सोचने लगा, इसके बाद उसने AC चालू की जैसे ही उसके शरीर पर ठंडी हवा पड़ी उसे तेज नींद आ गई। खबर मिल रही है कि ये मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र का है, वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने बहुत आसानी से चोर को अपनी हिरासत में ले लिया।
The thief who came to steal fell asleep
मकान था पूरी तरह से खाली
जानकारी मिल रही है कि इंदिरानगर में स्थित डॉक्टर सुनील पांडे का घर पूरी तरह से खाली था। इसके बाद क्या था चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा और अंदर जाते ही ड्राइंग रुम में पहुंचा तो उसकी नजर एसी पर पड़ी। जिसके बाद चोर ने एसी चलाई और जमीन पर लेट गया, लेटते ही उसे गहरी नींद ने जकर लिया। इसके बाद क्या था चोर बहुत समय तक आराम से सोता रहा उसके हाथ में उसका मोबाइल और उसकी गहरी नींद मानों वह अपने घर में सो रहा हो।
पुलिस ने मौके से चोर को पकड़ा
वहीं डॉक्टर का घर खुला देखकर आस-पास के लोगों ने घर मालिक को कॉल किया। इसके बाद घर मालिक (डॉक्टर) ने तुरंत पुलिस को कॉल लगाया, जब पुलिस घर में पहुंची तो चोर गहरी नींद में सो रहा था। इसके बाद पुलिस ने बहुत आसानी से चोर को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है। मगर डीसीपी नॉर्थ जोन आर विजय शंकर का कहना है कि चोर चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था। मगर ठंडी हवा मिलते ही सो गया। इतना ही नहीं वह पूरी तरह से नशे में भी था।

Facebook



