Acharya Satyendra Das Brain Hemorrhage || राम मंदिर के मुख्य पुजारी की हालत गंभीर

Acharya Satyendra Das Brain Hemorrhage: अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन-हैमरेज.. हालत गंभीर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना हाल-चाल

चिकित्सकों के अनुसार, आचार्य जी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उनकी उम्र व अन्य बीमारियों को देखते हुए चिकित्सक विशेष सावधानी बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 10:48 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 7:57 pm IST

Acharya Satyendra Das Brain Hemorrhage : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जाना और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read More: CG Congress Manifesto 2025: आखिर कांग्रेस ने क्यों जारी नहीं किया अपना घोषणा पत्र?.. भाजपा ने ली चुटकी, कहा, इनके पास नहीं कोई विजन..

अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की मस्तिष्काघात के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रविवार एसजीपीजीआई भर्ती कराया गया। एसजीपीजीआई ने एक बयान में बताया, “सत्येंद्र दास जी को ‘स्ट्रोक’ हुआ है। उन्हें मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी है और वह फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं। उम्र के अलावा उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।”

Acharya Satyendra Das Brain Hemorrhage : दास, छह दिसंबर 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर आचार्य सत्येंद्र दास का हालचाल जाना और संबंधित चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बयान में बताया गया कि योगी ने चिकित्सकों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Read More: Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

चिकित्सकों के अनुसार, आचार्य जी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उनकी उम्र व अन्य बीमारियों को देखते हुए चिकित्सक विशेष सावधानी बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बयान के मुताबिक, योगी ने सत्येंद्र दास से मुलाकात के बाद ‘लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट’ में भर्ती गोरखपुर के पीपीगंज निवासी महेंद्र मिश्र से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना।