महाकुम्भ ने विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सनातन भाव से कर दिया दीप्त : योगी आदित्यनाथ

महाकुम्भ ने विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सनातन भाव से कर दिया दीप्त : योगी आदित्यनाथ

महाकुम्भ ने विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सनातन भाव से कर दिया दीप्त : योगी आदित्यनाथ
Modified Date: March 11, 2025 / 11:25 pm IST
Published Date: March 11, 2025 11:25 pm IST

लखनऊ, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है।

योगी ने मंगलवार को “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “मानवता के महायज्ञ, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने संपूर्ण विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सनातन भाव से दीप्त कर दिया है।”

उन्होंने इसी पोस्ट में प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मॉरीशस के राष्ट्रपति को मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप पावन त्रिवेणी संगम का पवित्र जल व बनारसी साड़ी जैसे अनेक अद्वितीय उपहार भेंट किए हैं।”

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

मॉरीशस दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के राष्ट्रपति को संगम का पवित्र जल समेत अनेक उपहार भेंट किए हैं।

भाषा

आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में