शराब छुड़ाने वाली दवा पीने से दो युवकों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
death due to alcohol withdrawal drug: Two youths died due to alcohol intoxication: शराब छुड़ाने वाली दवा पीने से दो युवकों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
alcohol
death due to alcohol withdrawal drug: धर्मेन्द्र कुमार/महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में शराब छुड़ाने की दवा पीने से दो व्यक्तियों की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। वैध ने शराब छुड़ाने के लिए दोनो व्यक्तियों को दवा पीने के लिए दी थी जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते तब तक उनकी हालत नाजुक हो गई और देखते ही देखते दोनों ने दम तोड़ दिया। परिवार ने वैध पर गंभीर आरोप लगाए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जहां परिवार से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि मामला जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा का है। ग्राम टोला रावत थाना मझगवां जनपद हमीरपुर निवासी नारायण दास राजपूत के तीन पुत्र हैं। दूसरे नंबर का पुत्र देवेन्द्र राजपूत शराब का लती होने के कारण आज उसका छोटा भाई नवल राजपूत देवेन्द्र की शराब छुड़ाने के लिए कस्बा के मुहाल पावर हाउस निवासी उल्लू अहिरवार नामक वैध के पास लेकर आया था। नवल राजपूत ने बैध पर आरोप लगाते हुए बताया कि वैध ने उसके बड़े भाई देवेन्द्र को शराब छुड़ाने की बात बोलकर दवा पिलाई थी। दवा पीने के कुछ ही मिनटों बाद उसका बड़ा भाई देवेंद्र बेचैन होने लगा और उसका पूरा शरीर पीला पड़ने लगा था। छोटे भाई द्वारा वैध से देवेन्द्र की तबियत के बारे में कहा गया तो बैध बोलने लगा दवा असर कर रही है और धीरे-धीरे देवेन्द्र बेहोश हो गया। उसका भाई देवेन्द्र की बेचैनी देख उसको आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर आया।
Read more: Road Accident: टायर फटने से पलटी कार, भाजपा नेता की मौके पर मौत, अन्य घायल
death due to alcohol withdrawal drug: जहां ड्यूटीरत डॉक्टर अभिमन्यु राजपूत ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों द्वारा देवेन्द्र की मौत की सूचना इलाकाई पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी ममता और तीन छोटी छोटी बेटियां छोड़ गया है। पुलिस मृतक देवेंद्र का पंचनामा भी नहीं भर पाई थी कि उसी वैध उल्लू अहिरवार द्वारा एक दूसरे युवक को शराब छुड़वाने की दवा पिलाकर सीएससी पनवाड़ी भेज दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है। शराब छुड़ाने की दवा पीकर दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस हर पहलू से जांच कर आगे कार्यवाही की बता कह रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



