दहेज की खातिर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप

दहेज की खातिर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप

दहेज की खातिर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: August 4, 2021 10:35 pm IST

हापुड़़, चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना सिंभावली के गांव अनूपुर डिबाई में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी । पीड़िता के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर थाना बाबूगढ़ में दी है।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार मरने वाली महिला की पहचान शाहीन के रूप में की गयी है । शाहीन के पिता जफर चुन्ना ने उसकी बेटी की शादी तीन साल पहले वसीम के साथ हुई थी और इसमें करीब 10 लाख रुपये नगद व कीमती सामान उन्होंने दिया था, लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग और दहेज की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर वह उसे प्रताड़ित करने लगे।

 ⁠

जफर ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम को उनके घर के पास जंगल में शाहीन घायलावस्था में पड़ी मिली जिसे वह घर लेकर आए। शाहिन ने बताया कि उसके साथ पति वसीम, सास रूकैया, ससुर शफायत, जेठ कदीम, नदीम व शमीम तथा देवर नफीस ने मारपीट की और जंगल में फेंक दिया ।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह शाहीन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में