कौशांबी में युवक पर पत्नी को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप

कौशांबी में युवक पर पत्नी को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप

कौशांबी में युवक पर पत्नी को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप
Modified Date: November 11, 2023 / 11:37 pm IST
Published Date: November 11, 2023 11:37 pm IST

कौशांबी (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) कौशांबी जिले में एक युवक ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी पत्नी की प्रेशर कुकर से कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि कुंद्रावी गांव निवासी पाताली शराब पीने का आदी है और रोज की तरह शुक्रवार रात उसने अपनी पत्नी मीना देवी (32) से शराब के लिए पैसे मांगे।

उन्होंने बताया कि पत्नी ने पैसे न होने की बात कहकर इनकार कर दिया। इसके बाद पाताली उसे अपशब्द कहने लगा और उसने पास में रखे प्रेशर कुकर से मीना के सिर पर कई प्रहार कर दिए, जिससे मीना की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि मृतका के भाई ज्ञान सिंह की तहरीर पर आज आरोपी पति के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में