UP Crime: दो दिन बाद सात फेरे लेने वाली थी युवती, दो लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी

दो दिन बाद सात फेरे लेने वाली थी युवती, दो लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या, Man accused of killing woman at home, wedding to be held on May 15

UP Crime: दो दिन बाद सात फेरे लेने वाली थी युवती, दो लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या, पूरे गांव में फैली सनसनी

Satna News/ Image Source-IBC24 File Photo

Modified Date: May 13, 2025 / 11:28 pm IST
Published Date: May 13, 2025 8:14 pm IST

हरदोईः UP Crime: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात के तहत कथित तौर पर दो युवकों ने घर में घुसकर एक युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जान गंवाने वाली युवती की 15 मई को शादी होनी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा बाबटमऊ गांव के रहने वाले नौरंग के घर रात करीब तीन बजे उसकी बेटी संगीता राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।

Read More : Operation Sindoor: भारत एक साथ तीन देशों से लड़ रहा था जंग! जानकर हैरान रह जाएंगे आप, ऑपरेशन सिंदूर से मिली बड़ी सीख

UP Crime: उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन के मुताबिक युवती का विवाह तय था और 15 मई को उसकी बारात आनी थी। परिजन का कहना है कि दो युवकों ने घर में घुसकर संगीता को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

 ⁠

Read More : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मैदान पर फिर से होगी चौके-छक्के की बारिश, इस दिन से शुरू होंगे बचे हुए मैच 

संगीता की मां का दावा है कि उसने हत्या करके भाग रहे दोनों आरोपियों में से एक को पकड़ लिया था लेकिन वह उसे धक्का देकर भाग गया। इस घटना में वह खुद भी जख्मी हुई है। दोनों आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।