Pakistan Super League 2025 | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Pakistan Super League 2025 क्रिकेट फैन्स के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच समझौत के बाद अब बचे हुए मैचों की तारीख तय हो चुकी है और जल्द ही मैदान पर फिर से चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।
Pakistan Super League 2025 दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बचे हुए मैच को रद्द कर दिया था। अब दोनों ही देशों के बीच सीजफायर को लेकर हुए समझौते के बाद एक बार फिर पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शेष टूर्नामेंट 17 मई से शुरू होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्थगित हुए मुकाबलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसका शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द कर दिया था। हालांकि बचे हुए मैच कब होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी। लेकिन अब बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीजफायर समझौते के बाद आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शेष टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू किया जाएगा।