अमेठी में इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत

अमेठी में इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत

अमेठी में इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत
Modified Date: June 11, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: June 11, 2025 5:39 pm IST

अमेठी (उप्र), 11 जून भाषा) अमेठी में एक मकान में बुधवार सुबह इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी की मौत हो गई।

घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मरदौली गांव में हुई।

पुलिस के अनुसार, इन्वर्टर की बैटरी फटने से 62 वर्षीय नौरंग बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी अनुसूया सिंह (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार अनुसूया की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें गौरीगंज के जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्हें निकटवर्ती रायबरेली जिले के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेज दिया गया, जहां दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।

पीड़ित के छोटे भाई उदयभान सिंह ने स्थानीय अधिकारियों को बताया, ‘विस्फोट में मेरे बड़े भाई की तत्काल मौत हो गई, जबकि मेरी भाभी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।”

पुलिस के अनुसार बाद में अनुसूया की भी मौत हो गई।

संग्रामपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) बृजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में