आगरा (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) आगरा में साइबर थाना पुलिस ने
‘क्रिप्टो करेंसी’ में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (एसीपी) आदित्य ने बताया कि आरोप की पहचान अजय के तौर पर हुई है और उसने अब तक 1500 लोगों से कथित तौर पर ठगी की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने क्रिप्टो करेंसी की तरह ही एक वेबसाइड बनवाई और लोगों की रकम कई गुना करने का झांसा देकर निवेश कराया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि वह लोगों से ठगी करने के लिए बड़े बड़े होटलों में सेमिनार आयोजित करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी सेमिनार में कथित तौर पर कुछ लोगों के रुपये कई गुना करके वापस करना भी दिखाता था जिससे लोग झांसे में आकर लाखों रुपये निवेश करते थे।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि वेबसाइड पर सभी का डाटा रहता था जिसमें रकम कई गुना दिखायी जाती और लोगों का भरोसा बना रहता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके छह साथी अभी फरार हैं।
आदित्य ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लोगों ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और दिल्ली में भी लोगों से कथित तौर पर ठगी की है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित