मेरठ (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने घरेलू विवाद को लेकर अपने सगे भाई की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा में बुधवार की रात दीपक वर्मा उर्फ कुक्की ने चाकू से हमला कर अपने भाई सचिन की हत्या कर दी।
इस सिलसिले में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर आरोपी दीपक वर्मा ने विवाद के दौरान सचिन की बाईं जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें कहा गया है कि गंभीर रूप से घायल सचिन को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को ओडियन सिनेमा के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त घरेलू चाकू बरामद किया है।
उनके मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घरेलू विवादों के कारण उसका अपने भाई से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन प्रथम तल पर हुए विवाद के दौरान उसने गुस्से में घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर वार कर दिया था।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन