(Avatar 3 First Review/ Image Credit: avatarfilmesbr instagram)
Avatar 3 First Review: हॉलीवुड के सुपरस्टार फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की सफल फ्रेंचाइजी अवतार की तीसरी किस्त ‘अवतार- फायर एंड एश‘ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है।
रिलीज से पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है। इसमें फिल्म की कहानी, विजुअल्स और निर्देशन की जमकर तारीफ की गई है। कई दर्शकों ने इसे मास्टरपीस और फ्रेंचाइजी की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया। यूजर्स का कहना है कि सिनेमाघरों में यह अनुभव पहले कभी नहीं देखा गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैंस ने अवतार- फायर एंड एश को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म पलक झपकने का मौका भी नहीं देगी, वहीं कई लोगों ने इसे आउटस्टैंडिंग फिल्म और सिनेमाई अनुभव के लिए अनोखा बताया।
‘अवतार- फायर एंड एश’ की अवधि 190 मिनट (3 घंटे 10 मिनट) है। फिल्म में आपको पेंडोरा की जादुई दुनिया का रोमांचक अनुभव मिलेगा। फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया। इस दौरान जेम्स कैमरून और फ्रेंचाइजी के प्रमुख कलाकार रेड कार्पेट पर नजर आए। इसमें शामिल हुए सितारों में सैम वर्थिंगटन, सिगॉर्नी वीवर, ऊना चैपलिन, जोएल डेविड मूर, स्टीफन लैंग, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, जैक चैंपियन, ब्रिटेन डाल्टन, क्लिफ कर्टिस, बेली बास, माइली साइरस, एडी फाल्को और जो सलदाना शामिल थे।
वर्ल्ड प्रीमियर और रिव्यूज ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। अब सभी बेसब्री से 19 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर अपने जादू बिखेरेगी।