बरेली में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार |

बरेली में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

बरेली में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 04:05 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 4:05 pm IST

बरेली (उप्र), 12 मई (भाषा) बरेली जिले की देवरानियां थाना पुलिस ने सोशल मीडिया मंच “फेसबुक” पर पाकिस्तान के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया गया है जिसने फेसबुक पर कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिख कर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में पाकिस्तान का झंडा लहराते और लोग जश्न मनाते दिख रहे थे।

बहेड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी साजिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हिंदू युवा वाहिनी के नेता हिमांशु पटेल को लेकर देवरनिया थाने में शनिवार को शिकायत की।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद साजिद थाने में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगा।

सीओ ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)