मऊ (उप्र), चार दिसम्बर (भाषा) मऊ जिले में पुलिस ने 37 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी के दो भाइयों पर लड़की की मां के साथ बार-बार बलात्कार करने का आरोप है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनूप कुमार ने कहा, ‘एक महिला ने बृहस्पतिवार को शिकायत की कि उसके दो देवरों ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके 37 वर्षीय पति ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ जबरन संबंध बनाए।’
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
एएसपी कुमार ने कहा, ‘आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।’
उन्होंने बताया कि लड़की और उसकी मां दोनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है और अदालत में उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि कुछ फोटो और वीडियो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जो दावों की पुष्टि करते प्रतीत होते हैं, और उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान