सर्राफा व्यवसायी से लूटपाट करने के आरोपी गिरफ्तार

सर्राफा व्यवसायी से लूटपाट करने के आरोपी गिरफ्तार

सर्राफा व्यवसायी से लूटपाट करने के आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: September 4, 2021 5:20 pm IST

मथुरा, चार सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सर्राफा व्यवसायी से एक करोड़ पांच लाख रुपए की लूट के मामले के मुख्य आरोपी को उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इनसे 44 लाख 44 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। इस मामले के सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इस प्रकार अब तक लूट का कुल 89 लाख 30 हजार 500 रुपया बरामद किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी अरविंद उर्फ माया जाट निवासी विनोबा नगर, सादाबाद जिला हाथरस व नरेश निवासी उखर्रा थाना सदर बाजार जनपद आगरा व अन्य के कब्जे से 44 लाख 44 हजार 500 रूपये, तीन तमंचे व 11 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

 ⁠

गौरतलब है कि 16 अगस्त को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों ने थाना कोतवाली क्षेत्र की बाग बहादुर पुलिस चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर मण्डी रामदास निवासी सर्राफ मुकुंद बंसल के साले अंकित बंसल से एक करोड़ पांच लाख रुपयों से भरा थैला लूट लिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को सरकार एक लाख रुपये का पुरस्कार देगी।

भाषा सं. नीरज

नीरज


लेखक के बारे में