गुरु गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

गुरु गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

गुरु गोरखनाथ की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार
Modified Date: July 9, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: July 9, 2025 8:04 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) मुजफ्फर नगर जिले के चरथावल क्षेत्र एक मंदिर में गुरु गोरखनाथ की मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत बाजपेयी ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार सुबह घीसुखेड़ा गांव में स्थित एक मंदिर में हुई इस घटना के लिए पुलिस ने बुधवार को एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच में ओमपाल उपाध्याय नामक व्यक्ति मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

बाजपेयी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उपाध्याय ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

इससे पहले, इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन और धरना किया। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में