बच्चों के अश्लील वीडियो “टेलीग्राम” पर साझा करने का आरोपी मेरठ में गिरफ्तार
बच्चों के अश्लील वीडियो “टेलीग्राम” पर साझा करने का आरोपी मेरठ में गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले की ब्रह्मपुरी पुलिस ने ऑनलाइन मैसेजिंग मंच “टेलीग्राम” पर बच्चों के अश्लील और दुष्कर्म से जुड़े वीडियो साझा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपी को फिलहाल थाना स्तर पर जमानत दी गई है और उसे अग्रिम नोटिस पर पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल फोन को सील कर जांच के लिए भेजा गया है।
यह मामला 12 दिसंबर को थाना ब्रह्मपुरी के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित राज पटेल द्वारा प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।
शिकायत में आरोप था कि अभियुक्त अमित जैन टेलीग्राम के जरिए बच्चों के अश्लील वीडियो खरीदने और बेचने में लिप्त था। जैन ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की राकेश डेयरी वाली गली का निवासी है, जिसको रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा प्रकरण से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस अपराध में अन्य लोग तो शामिल नहीं हैं।
पुलिस के अनुसार टेलीग्राम पर “लूसिफर” नाम से एक खाता संचालित किया जा रहा था, जिस पर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो साझा किए जा रहे थे। जांच में पता चला कि यह खाता ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बागपत गेट निवासी अमित जैन चला रहा था।
पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया था कि इस संबंध में सात सितंबर 2025 को देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई थी और देहरादून पुलिस की जांच के बाद मामले की सूचना ब्रह्मपुरी पुलिस को दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फिलहाल मेरठ में नहीं रह रहा है और उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा

Facebook



