लखनऊ में सपा कार्यालय के पास व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ में सपा कार्यालय के पास व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ, 10 सितंबर (भाषा) राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली क्षेत्र में स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्य मुख्यालय के पास एक व्यक्ति ने बुधवार को कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर व्यक्ति को बचाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
लखनऊ पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) ने अपराह्न लगभग तीन बजकर 35 मिनट पर विक्रमादित्य मार्ग पर एक ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग लगा ली। यह घटना सपा राज्य मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई।
बयान के अनुसार, अलीगढ़ के भुजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र का निवासी योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और एक महिला परिचित के साथ लखनऊ आया था।
इसमें कहा गया है कि वह लखनऊ क्यों आया था और उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बयान के मुताबिक, योगेंद्र का दावा है कि अलीगढ़ में उसके पड़ोस में रहने वाले दानिश और उसके भाइयों वसीम तथा नाज़िम और मास्टर नाम के व्यक्ति ने जुआ खेलने के दौरान उससे छह लाख रुपये छीन लिए। बयान में कहा गया है कि जब उसने अपना पैसा वापस लेने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की।
गौतमपल्ली पुलिस ने आरोपों की आगे की जांच के लिए अलीगढ़ पुलिस से संपर्क किया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
भाषा सलीम नोमान
नोमान

Facebook



