मऊ रेलवे स्टेशन के पास आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या |

मऊ रेलवे स्टेशन के पास आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

मऊ रेलवे स्टेशन के पास आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 01:01 AM IST
,
Published Date: June 11, 2025 1:01 am IST

मऊ (उप्र) 10 जून (भाषा) मऊ जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार शाम लगभग आठ बजे बदमाशों ने आपराधिक प्रवृत्ति के एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ युवक को कथित रूप से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गुलशन यादव (26) के रूप में हुई है, जो दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया का निवासी था। गुलशन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और यह ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ईंट के टुकड़े पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या में उनका इस्तेमाल किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश सिंह अत्री ने बताया कि गुलशन यादव की हत्या कुछ बदमाशों ने की, जिनमें से एक हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)