पैसे कमाने की थी चाहत, तांत्रिक ने कहा- आदमी की खोपड़ी लेकर आओ, शख्स ने कर दी युवक की हत्या
पैसे कमाने की थी चाहत, तांत्रिक ने कहा- आदमी की खोपड़ी लेकर आओ, Man beheaded for murder, two arrested after 2 months in UP
Man beheaded for murder
गाजियाबादः Man beheaded for Murder उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के टीलामोड़ क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की नृशंस हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने भोपुरा लोनी रोड के किनारे 22 जून को सड़क पर मिले एक शव की पहचान जांच, सीसीटीवी फुटेज और ‘मैन्युअल इंटेलिजेंस’ के जरिए राज कुमार उर्फ राजू (29) के रूप में की थी। राजू का सिरकटा शव मिला था।
Man beheaded for murder ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों के विकास उर्फ मोटा और धनंजय को बृहस्पतिवार शाम गाजियाबाद के टीला मोड़-फारुख नगर रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि “पूछताछ के दौरान, मोटा ने खुलासा किया कि उनके तीसरे साथी विकास ने पैसे कमाने के लिए तंत्र-मंत्र के लिए मानव खोपड़ी की मांग की थी।’
डीसीपी ने बताया ‘तीनों ने दिल्ली के कमला मार्केट के पास नशे के आदी राज कुमार को अपना शिकार बनाया था। वे उसे अपने किराए के कमरे में ले गए, उसे शराब पिलाई और फिर 21-22 जुलाई की रात को दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।” पाटिल ने कहा कि हत्या के बाद, मोटा और धनंजय शव को एक ऑटो-रिक्शा में भोपुरा लोनी रोड ले गए और वहीं उसका सिर काटकर अलग कर दिया। मोटा ने पुलिस को बताया , “मैंने और मेरे साथी धनंजय ने उसकी गर्दन काटकर प्लास्टिक की बाल्टी में रख दिया और विकास को सौंप दिया, क्योंकि उसने अधिक पैसे कमाने के लिए तंत्र-मंत्र के लिए खोपड़ी मांगी थी।” पाटिल ने कहा कि मृत युवक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है और गिरफ्तार लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। तीसरा आरोपी विकास अभी भी फरार है। डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

Facebook



