भदोही (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो युवकों की मौत और अंतिम संस्कार से संबंधित फर्जी पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, इस व्यक्ति ने भ्रामक संदेश फैलाने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर कई फर्जी आईडी बनाईं।
थाना प्रभारी (एसएचओ) अंजनी कुमार राय ने कहा, ‘झूठी और भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में औराई थाने में आशुतोष कुमार दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’
राय ने कहा कि समधा गांव निवासी 65 वर्षीय चिंतामणि चौबे ने अपने दो पौत्र सूरज और दीपक की मौत और अंतिम संस्कार के बारे में फर्जी संदेश प्रसारित होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा, ‘वायरल संदेश के परिणामस्वरूप, रिश्तेदार और ग्रामीण उसके घर पर इकट्ठा होने लगे, जिससे परिवार को परेशानी हुई।’
साइबर प्रकोष्ठ की जांच में पुष्टि हुई कि समधा गांव के आशुतोष कुमार दुबे ने फर्जी आईडी बनाने और गलत सूचना फैलाने के लिए तीन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने कहा कि दुबे फिलहाल फरार है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान