उप्र : भदोही में मजदूरी नहीं मिलने पर श्रमिक ने लगायी फांसी

उप्र : भदोही में मजदूरी नहीं मिलने पर श्रमिक ने लगायी फांसी

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 07:12 PM IST

भदोही, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत बन रही टंकी के निर्माण कार्य में जुटे एक मजदूर ने कथित रूप से मजदूरी नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने फांसी के फंदे से मजदूर का शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना औराई थाना इलाके के नटवा गांव में हुई है।

औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उमाशंकर (20) ने सोमवार की रात एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कथित रूप से ठेकेदार द्वारा मजदूरी नहीं दिये जाने से क्षुब्ध था।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार महेश पाल गत चार नवंबर को बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित रुरिया गांव से कई मजदूरों को लेकर जल जीवन मिशन की टंकी के निर्माण के लिये गया था। उनमें उमाशंकर भी शामिल था।

थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उमाशंकर सोमवार की रात घर जाने के लिए अपना सामान बांधकर ठेकेदार महेश पाल से मजदूरी मांगने गया था। पाल ने उसे मजदूरी ना देकर दूसरे दिन आने को कहा था। उसके बाद उमाशंकर ने फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि उमाशंकर के घर के लोगों को सूचना भेजी गई है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत