तमंचा लेकर न्यायालय परिसर में घुसा व्यक्ति, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

तमंचा लेकर न्यायालय परिसर में घुसा व्यक्ति, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

तमंचा लेकर न्यायालय परिसर में घुसा व्यक्ति, 11 पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: December 14, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: December 14, 2024 7:55 pm IST

बिजनौर (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कथित तौर पर हत्या के इरादे से तमंचा लेकर एक अभियुक्त के न्यायालय परिसर में घुसने के बाद 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को जिला न्यायालय के गेट नंबर एक पर 6 और गेट नंबर तीन पर 5 पुलिसकर्मी तैनात थे, इस दौरान अभियुक्त हर्षित चिंकारा की गैंगस्टर अधिनियम के तहत पेशी होनी थी।

उन्होंने बताया कि हर्षित अदालत के बाहर टहल रहा था, तभी उसकी हत्या के इरादे से आए एक युवक ने 315 बोर का तमंचा निकाल लिया, लेकिन उसे हमला करने से पहले ही दबोच लिया गया।

 ⁠

झा ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय रिपुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य के पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों गेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में