गोरखपुर (उप्र), 28 नवम्बर (भाषा) गोरखपुर ज़िले के थाना शहर के पुरीदिलपुर में 47 साल के व्यक्ति ने अपने घर पर कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात को उसकी पत्नी उदिता श्रीवास्तव ने उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा । उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा।
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर जांच की, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, मनीष श्रीवास्तव (47) शराब पीने का आदी था और लंबे समय से बेरोज़गार था। उसके शव के पास से मिले एक नोट में लिखा है: ‘मैं अपनी मौत के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हूं। मैं अपनी मर्ज़ी से अपनी ज़िंदगी खत्म कर रहा हूं। प्लीज़ किसी को परेशान न करें।’
मनीष अपनी पत्नी उदिता और 16 और 18 साल की दो बेटियों के साथ रहता था। उसकी शराब की लत और अजीब बर्ताव की वजह से उसका परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा था।
कोतवाली प्रभारी छत्रपाल सिंह ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान