मैसाचुसेट्स के पास नौका लापता, सात लोग सवार थे: अधिकारी

Ads

मैसाचुसेट्स के पास नौका लापता, सात लोग सवार थे: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 09:01 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 09:01 AM IST

बोस्टन (अमेरिका), 31 जनवरी (एपी) अमेरिका में मैसाचुसेट्स के तट के पास लापता हुई मछली पकड़ने वाली नौका में सात लोग सवार थे। यह बात शुक्रवार को मैसाचुसेट्स के एक सीनेटर ने बताई।

तटरक्षक बल ने शुक्रवार तड़के केप एन से लगभग 25 मील दूर स्थित 72 फुट लंबी लिली जीन नामक नौका के खतरे में होने की सूचना मिलने के बाद खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। बल ने बताया कि जिस स्थान से सूचना मिली थी, उसके पास मलबा और पानी में एक शव बरामद किया गया।

तटरक्षक बल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक खोज एवं बचाव अभियान जारी रहा।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं राज्य के सीनेटर ब्रूस टार ने शुक्रवार देर रात पत्रकारों को बताया कि नौका में सात लोग सवार थे।

एपी सिम्मी गोला

गोला