सहारनपुर में पत्नी के मायके से न आने से क्षुब्ध युवक ने आत्महत्या की

सहारनपुर में पत्नी के मायके से न आने से क्षुब्ध युवक ने आत्महत्या की

सहारनपुर में पत्नी के मायके से न आने से क्षुब्ध युवक ने आत्महत्या की
Modified Date: June 17, 2023 / 05:08 pm IST
Published Date: June 17, 2023 5:08 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 17 जून (भाषा) सहारनपुर जिले के थाना गंगोह में शनिवार को एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने से कथित रूप से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का निवासी अंकित (25) यहां गंगोह थाना क्षेत्र के टाकान मोहल्ले में अपनी बुआ के घर आया था, जहां उसने खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो अंकित मृत अवस्था में पड़ा था । जैन ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसने प्रेम विवाह किया था और अब उसकी पत्नी को उसके घर (मायके) वाले उसके पास नहीं भेज रहे हैं।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने यह भी लिखा कि वह अपनी पत्नी नीलम से बहुत प्यार करता है और क्षुब्ध होकर वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिये पत्नी, उसके माता पिता, पत्नी के भाई और रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।

जैन ने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार


लेखक के बारे में