हरदोई (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) हरदोई जिले की कछौना थाना पुलिस ने क्षेत्र के टिकारी गांव स्थित मां गोवर्धनी मंदिर में कथित तौर पर मूर्तियों व हवन कुंड को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान टिकारी गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है, उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बघौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार टिकारी का यह प्राचीन मंदिर है और इस मंदिर में दूर दराज से लोग आते हैं।
इस मंदिर की देखरेख टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. सिंह तोमर बबलू सिंह करते हैं। मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी तब हुई जब बबलू सिंह व रोशन वर्मा मंदिर के अंदर दर्शनों के लिए गए, तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना