मथुरा में यमुना नदी में डूबने से युवक की मौत

मथुरा में यमुना नदी में डूबने से युवक की मौत

मथुरा में यमुना नदी में डूबने से युवक की मौत
Modified Date: June 16, 2024 / 05:04 pm IST
Published Date: June 16, 2024 5:04 pm IST

मथुरा (उप्र), 16 जून (भाषा) मथुरा जिले में रविवार को यमुना नदी में स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान (21) के रूप में हुई है और वह शहर के गणेश टीला इलाके का रहने वाला था।

शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण मलिक ने कहा, ‘वह गोविंद नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गणेश टीला के पास मुख्य घाट से दूर स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान, सलमान गहरे पानी में फिसल गया।’ उन्होंने बताया कि इससे पहले कि कोई गोताखोर उसे बाहर निकाल पाता, उसकी मौत हो गयी। सीओ ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में