हमीरपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत

हमीरपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत

हमीरपुर में मिट्टी की दीवार गिरने से व्यक्ति की दबकर मौत
Modified Date: January 31, 2026 / 11:04 am IST
Published Date: January 31, 2026 11:04 am IST

हमीरपुर (उप्र), 31 जनवरी (भाषा) हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में मिट्टी की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बांकी तलैया मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल (55) अपने पुराने मकान की कच्ची दीवार खुद गिरा रहे थे लेकिन तभी दीवार उनके ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। इसी स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इकबाल का नया मकान बनना था।

परिजन और स्थानीय लोग इकबाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौदहा लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इकबाल की प्रधानमंत्री आवास की पहली ही किश्त आयी थी। मौदहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में