देवरिया में सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव

देवरिया में सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 09:50 PM IST

देवरिया (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को सड़क किनारे 47 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा के पास हुई, जहां सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पानी के गड्ढे में एक शव को उतराया हुआ देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

बरियारपुर थाना, कोतवाली पुलिस और यूपी-112 की टीमें मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। हालांकि, पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।

दोनों थानों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर थोड़ी देर के लिए विवाद हुआ, लेकिन बाद में बरियारपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) दीपक सिंह और कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह इस बात पर सहमत हुए कि घटनास्थल बरियारपुर के अधिकार क्षेत्र में आता है।

एसएचओ दीपक सिंह ने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। मामले की आगे जांच की जाएगी।’

भाषा सं जफर नोमान

नोमान