देवरिया में शौच के लिए गई महिला की तालाब में डूबने से हुई मौत

देवरिया में शौच के लिए गई महिला की तालाब में डूबने से हुई मौत

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 10:43 PM IST

देवरिया (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई महिला की पैर फिसलने से तालाब में गिर जाने के बाद डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में धनौती राय गांव निवासी फूला देवी (55) सोमवार सुबह शौच के लिए गई थी और इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।

सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि महिला के वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए और लोग गांव के आसपास स्थानों पर महिला की तलाश करने लगे।

इस बीच लोगों को घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित तालाब में महिला का शव दिखाई दिया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं जफर नोमान यासिर

नोमान