बाजार धारणा बिगड़ने से अधिकांश तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट

बाजार धारणा बिगड़ने से अधिकांश तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारी धारणा बिगड़ने से स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तिलहन के अलावा बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम में गिरावट रही। सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में नरमी देखने को मिली।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आयातकों द्वारा बैंकों का ऋण लौटाने और ऋण-साख को प्रचलन में रखने के लिए आयातित सोयाबीन डीगम तेल को लागत से नीचे दाम पर बिक्री की जा रही है। इस वजह से पूरे तेल-तिलहन कारोबार की बाजार धारणा प्रभावित हुई है। बाजार धारणा बिगड़ने से अधिकांश तेल-तिलहनों केा दाम टूटे हैं।

मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे गिरावट का रुख लिए था। शिकागो एक्सचेंज में बुधवार रात गिरावट थी और फिलहाल यहां घट-बढ़ जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया के बाजार में सट्टेबाज हावी हैं और पाम-पामोलीन के दाम उठाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन ऊंचे दाम के अलावा जाड़े की कमजोर मांग की वजह से पाम-पामोलीन की लिवाली प्रभावित है। देश के भीतर भी सरसों के मामले में सटोरिये सक्रिय हैं।

इसके साथ समीक्षक, सरसों की तेजी को लेकर चिंता जता रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, कपास जैसी तिलहन फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिकना भी चिंता का मुद्दा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर होने के बाद आयातित तेल के आयात की लागत और बढ़ी है लेकिन इस वृद्धि के बावजूद आयातक लागत से नीचे दाम पर बिक्री करना जारी रखे हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,125-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,350-2,650 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,320 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,525 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम