ट्रेन की पटरी पर इस हाल में मिला युवक, होली मनाने ससुराल गया था
ट्रेन की पटरी पर इस हाल में मिला युवक, होली मनाने ससुराल गया था अचानक....man found in this condition on the railway track
गोंडा : Murder of man in his in-laws house : गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के पर्व पर अपनी ससुराल में आये एक युवक का शव पुलिस को शुक्रवार को रेल पटरी पर मिला। मृतक युवक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कर्नलगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच जिले के ग्राम तिनगाई निवासी मुकेश की शादी गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर निवासी शिवकुमार की पुत्री ममता के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी।
उन्होंने बताया कि होली में ममता अपने मायके आई थी और आठ मार्च को मुकेश होली का पर्व मनाने ससुराल आया था। उन्होंने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार की रात 11 बजे मुकेश ने फोन पर परिजनों को सूचना दी कि ससुरालीजन उसे बांधकर मार पीट रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उसका शव रेल पटरी पर पाया गया।
Murder of man in his in-laws house : सिंह ने बताया कि मृतक के पिता लल्लन ने मुकेश को जान से मारकर शव रेल पटरी पर फेंक देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



