पत्नी की हत्या कर पति ने लगायी फांसी

पत्नी की हत्या कर पति ने लगायी फांसी

पत्नी की हत्या कर पति ने लगायी फांसी
Modified Date: July 15, 2024 / 10:34 pm IST
Published Date: July 15, 2024 10:34 pm IST

इटावा, 15 जुलाई (भाषा) इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को बताया कि सैफई थाना क्षेत्र के नगला चैनसुख गांव में अवनीश उर्फ मनोज कुमार (30) ने 14 और 15 जुलाई की दरम्यानी रात में अपनी पत्नी सोनम (28) की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि अवनीश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा था, जिसमें वह यह कहता नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक सिपाही के साथ अवैध संबंध है, उसने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। अवनीश ने वीडियो में यह भी कहा कि उसने पड़ोसी को भी समझाया तो वह धमकियां देता था।

 ⁠

वर्मा के मुताबिक अवनीश ने वीडियो में कहा कि इस सबसे तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और अब वह आत्महत्या करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों को भेजे इस वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजन के अनुसार अवनीश और सोनम की शादी साल 2015 में हुई थी और उनका सात वर्ष का एक बेटा भी है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में