कौशांबी में रोडवेज की बस से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत

कौशांबी में रोडवेज की बस से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:58 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:58 PM IST

कौशांबी (उप्र), 18 जून (भाषा) जिले के सैनी थाना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बुधवार शाम सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (सिराथू) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के निवासी हरिश्चंद्र (48) किसी काम से थाना क्षेत्र के अझुवा नगर पंचायत के पास स्थित बाजार जा रहे थे। सामान खरीदने के लिए वह सड़क पार करने लगे, उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे हरिश्चंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रोडवेज बस का चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं राजेंद्र सुरभि

सुरभि