कौशांबी (उप्र) 15 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 325 से ज्यादा सीटें जीतकर सपा का सूपड़ा साफ करेगी।
सोमवार को अपने गृह जिले पहुंचे मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष (पंकज चौधरी) का निर्वाचन हो चुका है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के उनके कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 2017 में भाजपा और सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थी और इस बार (पार्टी) पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 से ज्यादा सीटें जीतेगी और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करेगी।
उन्होंने कहा इनकी गुंडागर्दी, तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का अंत होगा तथा पूरे प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा।
पत्रकारों द्वारा प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर लाठी चलने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा “अखिलेश यादव प्रदेश की चिंता न करें, हमें छात्रों और युवाओं की पूरी चिंता है और हमारी डबल इंजन की सरकार सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।”
इससे पहले मौर्य आज अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे। उन्होंने पैतृक आवास से निकलते हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिए और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। घर में करीब आधा घंटा रुकने के बाद वह वापस हेलीपैड पर पहुंचे वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से शिकायती पत्र लेकर प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया।
भाषा सं. आनन्द प्रशांत
प्रशांत