खंभे से टकरायी मोटरसाइकिल : एक व्यक्ति की मौत
खंभे से टकरायी मोटरसाइकिल : एक व्यक्ति की मौत
सुलतानपुर (उप्र), चार मार्च (भाषा) सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या जिले के केशवपुर चिलबिली गांव निवासी श्याम (45) सोमवार रात किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से देवरा की ओर जा रहा था। रास्ते में देवरा गांव के पास उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।
इस हादसे में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे बल्दीराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश

Facebook



