पीलीभीत में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत

पीलीभीत में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत

पीलीभीत में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: April 26, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: April 26, 2025 4:47 pm IST

पीलीभीत (उप्र) 26 अप्रैल (भाषा) पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पूरनपुर थाना क्षेत्र के कढेर चौरा गांव में शनिवार सुबह घर से बाहर निकलते समय नन्हे लाल (60) पर सांड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नन्हे लाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और पुलिस जांच में जुट गयी है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द पवनेश राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में