उत्तर प्रदेश के इटावा में रक्षाबंधन मनाने जा रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में रक्षाबंधन मनाने जा रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में रक्षाबंधन मनाने जा रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
Modified Date: August 9, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: August 9, 2025 10:27 pm IST

इटावा (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन मलिक ने बताया कि हरियाणा में एक निजी कंपनी में काम करने वाला कामेश कुमार रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव मुरैथा आ रहा था और उसका चचेरा भाई दीपक (22) उसे बाइक पर लेकर बस स्टेशन से लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात बिजौली गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि रात्रि गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने घायलों को बकेवर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि कामेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मलिक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में