सड़क बनाने के झगड़े में दोस्त की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद

सड़क बनाने के झगड़े में दोस्त की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद

सड़क बनाने के झगड़े में दोस्त की हत्या करने के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद
Modified Date: October 30, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: October 30, 2025 8:01 pm IST

भदोही (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) भदोही की एक जिला अदालत ने गांव में सड़क बनाने को लेकर हुई कहासुनी में अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या करने के आरोपी एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए बृहस्पतिवार को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रवेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोइरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव में 20 नवम्बर 2023 की रात ब्रह्म बाबा मंदिर के पास मनीष सिंह नामक व्यक्ति का धारदार हथियार से क्षत-विक्षत किया गया शव मिला था। उन्होंने बताया कि इस मामले में उसके दोस्त सूर्यभान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुष्पा सिंह की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सूर्यभान सिंह को आज उम्रकैद तथा 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने घटना का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि 20 नवम्बर 2023 की रात मनीष का क्षत—विक्षत शव मिलने के मामले में मनीष के पिता बंश राज सिंह की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि जांच में मनीष के दोस्त सूर्यभान सिंह पर शक होने पर उसे हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर सूर्यभान सिंह ने बताया कि गांव में सड़क निर्माण को लेकर मनीष के पिता ने उसका विरोध किया था तथा इसी बात को लेकर उसने मनीष को शराब पिलाने के बाद उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले करके उसे मार डाला।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में