पीलीभीत में चोरी के आरोप में व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीटा गया

पीलीभीत में चोरी के आरोप में व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीटा गया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 10:27 PM IST

पीलीभीत (उप्र), चार नवंबर (भाषा) पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में रामलीला मेले में चोरी के आरोप में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने कथित तौर पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सोमवार को हुई यह घटना तब प्रकाश में आई जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पीड़ित को एक दुकान से कथित तौर पर मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर चुराते हुए पकड़ा गया था।

पुलिस के अनुसार, दुकानदारों के एक समूह ने उक्त व्यक्ति को लकड़ी के खंभे से बांध दिया और कई घंटे तक लाठियों से पीटा और और उसे लात-घूंसे मारे। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

पूरनपुर थाना प्रभारी पवन पांडेय ने मंगलवार को बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले की जांच की गई और चौकी प्रभारी अरुण कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर अमित

अमित