पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 18 नवंबर (भाषा) बरखेड़ा इलाके में मंगलवार सुबह एक घायल तेंदुए की वन विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी (सामाजिक वानिकी) भरत कुमार ने बताया कि मानव बस्ती के पास भटका तेंदुआ, वन विभाग की टीम के पहुंचने पर मृत पाया गया।
कुमार ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया, शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो संभावित क्षेत्रीय संघर्ष का संकेत देते हैं।”
शव को परीक्षण के लिए बरेली के इज्जतनगर में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेज दिया गया है।
बरखेड़ा पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने पिपरा खास गांव के पास एक तालाब के पास घायल तेंदुए को देखे जाने की सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को तितर-बितर किया और वन विभाग को सूचना दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समय पर चिकित्सा न मिलने के कारण तेंदुए की मौत हो गई, क्योंकि वन विभाग की टीम सूचना मिलने के लगभग तीन घंटे बाद पहुंची।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह घायल जानवर को देखते ही उन्होंने वन अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया था।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब