दोस्त के भतीजे की हत्या कर भाग रहे शख्स को मिली दर्दनाक मौत, खुन्नस में दो बच्चों को दबाया था गला

दोस्त के भतीजे की हत्या कर भाग रहे शख्स को मिली दर्दनाक मौत : man who was running away after killing his friend's nephew met a painful death

दोस्त के भतीजे की हत्या कर भाग रहे शख्स को मिली दर्दनाक मौत, खुन्नस में दो बच्चों को दबाया था गला

Janardhana Reddy launched KRPP party

Modified Date: December 22, 2022 / 11:35 pm IST
Published Date: December 22, 2022 12:56 pm IST

बरेली : बरेली में पांच साल के बच्चे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद भागे आरोपी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौंटिया के रहने वाले फहीम नामक व्यक्ति की 19 दिसंबर को हुई शादी में शिरकत करने आया उसका मित्र नरेश यादव (32) बुधवार को फहीम के भतीजे सुबहान (पांच) और भांजे अमान (चार) को टॉफी दिलाने के बहाने एक खेत में ले गया। वहां उसने दोनों का गला घोंट दिया। इस दौरान बच्चों की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो नरेश उन्हें छोड़कर भाग गया।

Read More : भाजपा विधायक का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुबहान को मृत घोषित कर दिया। अमान का इलाज एक निजी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। बच्चों का गला घोंटने के बाद भागे नरेश की देर रात लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

 ⁠

Read More : अस्पताल में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, संचालक और उसके दोस्त ने बनाया हवस का शिकार 

भाटी के मुताबिक नरेश के परिवार का एक व्यक्ति फहीम के पास जम्मू कश्मीर में वेल्डिंग का काम करता था। कुछ समय पहले उस शख्स की वेल्डिंग करने के दौरान मौत हो गई थी। इस बात को लेकर नरेश और फहीम के बीच विवाद हो गया था। उस मामले में नरेश को समझौता करना पड़ा था, तभी से वह फहीम से मन ही मन रंजिश रखता था। इसी वजह से उसने फहीम के भतीजे की गला घोंटकर हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस ने सुबहान और नरेश के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।