परिवहन कंपनी के मैनेजर को खंभे से बांधकर पिटाई से मौत, वीडियो वायरल होने पर 4 आरोपी गिरफ्तार
कुमार ने बताया कि मामले का वीडियो बुधवार को वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों - शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता- को गिरफ्तार कर लिया।
शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चोरी के आरोप में एक परिवहन कंपनी के प्रबंधक की बर्बरतापूर्ण पिटाई के कारण हुई मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक परिवहन फर्म के प्रबंधक के पद पर तैनात रहे शिवम जौहरी मंगलवार की रात कंपनी का कुछ माल चोरी होने का आरोप लगाकर पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई।
read more: बिहार में आगामी शैक्षिक सत्र से शुरू होगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम
कुमार ने बताया कि मामले का वीडियो बुधवार को वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों – शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता- को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक आनंद पूरे मामले की जांच करा रहे हैं और तफ्तीश के बाद आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।
कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि शिवम को पहले मारा पीटा गया और फिर उसे खंभे से बांधकर सरिया से पिटाई की गई।
योगी जी
आपके मंत्री @SureshKKhanna के खासमखास और वरदहस्त तथा सत्ता का संरक्षण प्राप्त दो पूंजीपति/गुंडों ने एक गरीब वर्कर की पीट पीट कर तालिबानी तरीके से हत्या कर दीअब आपके अंदर यदि तनिक भी निष्पक्षता है तो अपने खास @SureshKKhanna को बुलाकर सवाल जवाब और उनका इस्तीफा लीजिए
1/2 https://t.co/I6sLj2Xgk0 pic.twitter.com/2hEe1X8P1d— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 12, 2023
read more: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक की पत्नी अक्षता को इंफोसिस के लाभांश से होगी 68.17 करोड़ रुपये की आय
हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Facebook



