Dream 11 Winner: रातों-रात चमकी इस युवक की किस्मत, Dream11 पर 39 रुपए की टीम बनाकर जीते 4 करोड़ रुपए, अब पूरे गांव में खुशी का माहौल
Dream 11 Winner: रातों-रात चमकी इस युवक की किस्मत, Dream11 पर 39 रुपए की टीम बनाकर जीते 4 करोड़ रुपए, अब पूरे गांव में खुशी का माहौल
Dream 11 Winner | Photo Credti: IBC24
- मंगल सरोज ने 39 रुपये में Dream11 पर 4 करोड़ रुपये जीतकर अपनी किस्मत बदल दी।
- मंगल सरोज को जीतने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान मिली।
- उनकी 4 करोड़ रुपये की राशि में से 30% टैक्स के रूप में काटा जाएगा।
कौशांबी: Dream 11 Winner कहा जाता है, “सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है,” लेकिन क्या आप जानते हैं, सपना पूरा करना असल में सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसा ही एक उदाहण उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। जहां एक युवक ने अपने सपने को पूरा करने के लिए पिछले कई महीनो से dream11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहे थे। लेकिन एक दिन उसका सपना हकीकत में बदल गया और वो 39 रुपए लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपए जीत लिया। जिससे उसकी किस्मत चमगक गई।
Dream 11 Winner मिली जानकारी के अनुसार, मामला कौशंबी जिले का है। दरअसल, यहां रहने वाला एक युवक पिछले कई दिनों से dream11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहा था। इस बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हो गया। पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में मात्र 39 रुपए का टीम बनाया था। जिसके बाद वे 4 करोड़ रुपए जीत गया।
वहीं जब मंगल के कोरड़पति बनने की खबर गांव में फैली, लोग बधाई देने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर मंगल प्रसाद छा गया है। मंगल को जीती गई रकम में से केवल 2 करोड़ 80 लाख रुपये ही मिलेंगे, बाकी 30 फीसदी पैसा टैक्स में कट जाएगा। बता दें कि मंगल सरोज पिछले कई महीने पहले ड्रीम11 पर टीम बनाने की शुरुआत की। उन्होंने 29 अप्रैल को ड्रीम 11 पर 39 रुपये लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपये जीत लिए।
उत्तर प्रदेश : कौशांबी जिले के मंगल सरोज ने 39 रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन पर 4 करोड़ रुपए जीते।
अब मंगल मजे करेगा और उससे इंस्पायर होकर पूरे देश के लौंडे बरबाद होंगे !! pic.twitter.com/LgrCXoOpEq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 5, 2025

Facebook



