बलिया में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या की

बलिया में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या की

बलिया में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या की
Modified Date: February 13, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: February 13, 2025 7:46 pm IST

बलिया, (उप्र) 13 फरवरी (भाषा) बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में पति द्वारा कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गढ़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में बुधवार को सुनीता (30) ने बुधवार को अपने पति जयलाल राजभर द्वारा दहेज को लेकर मार-पीट किये जाने एवं प्रताड़ित किये जाने से विवश होकर जहर खा लिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में विवाहिता की मां सीमा देवी की तहरीर पर पति जयलाल राजभर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

सीमा देवी गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद युसुफपुर थाना क्षेत्र के भदेसर गांव की निवासी हैं।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में