इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने को लेकर पति से विवाद में विवाहिता ने आत्महत्या की

इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने को लेकर पति से विवाद में विवाहिता ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 1, 2023 / 09:03 PM IST,
    Updated On - December 1, 2023 / 09:03 PM IST

बिजनौर (उप्र) एक दिसंबर (भाषा) बिजनौर जिले में स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने को लेकर पति से विवाद होने के बाद एक विवाहिता ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि रामखेड़ा गांव में रिंकू सैनी की पत्नी नीलम (25) ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

सोलंकी ने बताया कि नीलम को रील बनाने एवं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का शौक था, जबकि उसका पति रिंकू उसे रील बनाने से मना करता था।

उन्होंने कहा कि आज भी इसी बात पर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नीलम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार