पटना, एक जनवरी (भाषा) नववर्ष के अवसर पर बृहस्पतिवार को बिहार भर के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे और आशीर्वाद लिया।
ठंड के बावजूद राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। महावीर मंदिर के एक पुजारी ने बताया, “श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही कतार में लग गए थे।”
उन्होंने कहा कि मंदिर में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं और श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने भी सुबह मंदिर पहुंचकर पूजा की।
उधर, पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के आरा नगर स्थित ऐतिहासिक अरण्य देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आमद देखी गई। एक श्रद्धालु ने कहा, “त्रेता और द्वापर युग से जुड़ी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक मान्यताओं के कारण हमारी इस मंदिर से गहरी आस्था जुड़ी हुई है।”
उन्होंने बताया कि “भगवान राम से लेकर महाभारत के पांडवों तक के यहां पूजा करने की मान्यता है और यहां लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।”
मंदिर के पुजारी ने संवाददाताओं को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के पट सुबह चार बजे ही खोल दिए गए थे।
राजधानी पटना के राजवंशी नगर स्थित पंचरूपी महावीर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
भाषा कैलाश
मनीषा
मनीषा