राजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या

राजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या

राजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या
Modified Date: December 23, 2024 / 08:42 pm IST
Published Date: December 23, 2024 8:42 pm IST

प्रतापगढ़, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरनाहर गांव में एक राजमिस्त्री का सोमवार को खून से लथपथ शव मिला।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि हरनाहर गांव स्थित नहर की पुलिया के पास एक राजमिस्त्री का शव पाया गया, जिसकी धारदार हथियार से हत्या किए जाने का संदेह है।

राय के अनुसार, मृतक की शिनाख्त हरनाहर निवासी नत्थू सरोज (55) के रूप में की गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सरोज रविवार रात आठ बजे किसी काम के सिलसिले में बाहर निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।

राय ने कहा कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है।

भाषा

सं राजेंद्र पारुल

पारुल


लेखक के बारे में